नई दिल्ली, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के कालकाजी से विधानसभा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए एक बयान काे लेकर विवाद उठ गया है। बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आआपपा) ने भारतीय जनता पार्टी पर महिला विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया। इस पर विधूड़ी ने कांग्रेस के नेतृत्व की सरकार में शामिल रहे राजद नेता लालू यादव के इसी तरह के बयान की याद दिलाई है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा नेता बिधूड़ी के बयान को लेकर पार्टी पर आक्षेप किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के पूर्व सांसद और अब कालकाजी से पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की प्रियंका गांधी के खिलाफ टिप्पणी शर्मनाक है। यह भाजपा का असली चेहरा है।
दूसरी और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा करते हुए पार्टी के मुखर विरोधी कांग्रेस नेताओं अजय माकन और संदीप दीक्षित पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी तो इस बयान की निंदा कर रही है लेकिन इन दोनों नेताओं की तरफ से अभी तक भाजपा नेता के इस बयान की निंदा नहीं की गई है।
रमेश बिधूड़ी ने एक चुनावी सभा में कहा था कि कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है। बिधूड़ी ने पत्रकाराें से कहा कि पहले लालू यादव को बिहार की सड़कों को हेमामालिनी के गालों जैसा बनाने वाले बयान पर माफी मांगनी चाहिए। पवन खेड़ा को नरेन्द्र मोदी के पिताजी के बारे में की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। हम उन्हें केवल उन्हीं की भाषा में उत्तर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस की ओर से बयान को ठीक किया जाना चाहिए फिर वह इसे ठीक करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा