Haryana

झज्जर : चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व सुचारू बनाने को लेकर राजनीतिक दलों से होगी चर्चा

लघु सचिवालय झज्जर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम रविंद्र मलिक व अन्य अधिकारीगण।

झज्जर, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए राजनीतिक दलों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। इसके तहत विधानसभा स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी, जहां मतदाता सूची के पुनरीक्षण, मतदान केंद्रों की स्थिति, बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति और अन्य चुनावी विषयों पर चर्चा की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम रविंद्र मलिक ने यह जानकारी गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पंकज अग्रवाल के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के बाद अधिकारियों की बैठक में दी। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बीएलए नियुक्त करने की अनिवार्यता को पूरा करना होगा।

बैठक के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान, मतदान केंद्रों की सुविधाएं, घर से मतदान की प्रक्रिया, आचार संहिता, सर्विस वोटर, ईवीएम और वीवीपैट जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर भी सुझाव लिए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों की भागीदारी आवश्यक है। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बादली सतीश यादव, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, उप तहसीलदार निर्वाचन सुरेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top