HimachalPradesh

पहाड़ियों में फंसे पोलैंड के फ्री फ्लायर पायलट को किया गया रेस्क्यू

धर्मशाला, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला की बीड़ बिलिंग घाटी में चल रहे पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के बीच बीते रविवार शाम को पहाड़ियों में फंसे पोलैंड के फ्री फ्लायर पायलट एंड्रयू वेंडस्केये को मंगलवार को रेस्क्यू कर लिया गया। पोलैंड का 35 वर्षीय यह पायलट हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों में फंस गया था

पायलट ने बीते रविवार को बिलिंग से उड़ान भरी थी, लेकिन वह ऊंचाई पर फंस गया। पायलट को सुरक्षित बचाने के लिए बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन व मॉन्टनरिंग की सयुंक्त रेस्क्यू टीम ने हेलिकाप्टर से बचाव अभियान चलाया। सोमवार को हेलीकॉप्टर ने दो बार उड़ान भरी लेकिन पायलट को लिफ्ट न किया जा सका। स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने मिलकर काम शुरू कर दिया था, ताकि पायलट को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर लाया जा सके। सोमवार को पायलट को रेस्क्यू कर के सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। साथ ही जरूरत का सामान और भोजन दे दिया गया परंतु अपलिफ्ट नही हो पाया था। इसी बीच मंगलवार की एक बार फिर रेस्क्यू चलाया गया और उसे सुरक्षित वापस लाया गया तथा अस्पताल में भर्ती किया गया।

एसडीएम बैजनाथ देवी चंद ठाकुर ने बताया कि पहाड़ियों में फंसे पायलट को अपलिफ्ट कर लिया गया है तथा वह पूरी तरह सुरक्षित है। फिलहाल प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top