भोपाल, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भोपाल में 8 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जन्म से 5 साल तक की उम्र के लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। अभियान की तैयारियों के संबंध में अनुविभागीय अधिकारियों की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स बैठकें आयोजित की गईं हैं। इसी क्रम में गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों में विकासखंड बैरसिया, फंदा और शहरी क्षेत्रों में कोलार, बैरागढ़, सिटी, एमपी नगर, टीटी नगर, गोविंदपुरा अनुविभागीय सर्किल में बैठकें आयोजित हुईं।
बैठकों में टीकाकरण बूथों के चिह्नांकन, लॉजिस्टिक, वैक्सीन संधारण, वैक्सीन परिवहन , रिपोर्टिंग, माइक्रोप्लान इत्यादि के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए गए। अभियान के लिए पूर्व में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सभी अनुविभागीय अधिकारियों को ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक कर माइक्रोप्लान पर चर्चा करने के लिए निर्देशित किया गया था। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय एवं सहयोग के लिए निर्देशित किया गया था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीडॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 8 दिसंबर, रविवार को 5 साल तक की उम्र के बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाई जावेगी। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नर्सिंग कॉलेज एवं एनजीओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी विभागों के समन्वित सहयोग के लिए सब डिविजनल मेडिकल ऑफिसर्स और खंड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारियों की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स बैठकें आयोजित की गई है। अभियान के तहत बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर दवा पिलाने पर विशेष जोर रहेगा ताकि प्रथम दिवस पर ही अधिकांश बच्चे पोलियो की दवा का सेवन कर सकें।
(Udaipur Kiran) तोमर