फिरोजाबाद, 8 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद पुलिस ने शनिवार की रात पांच घंटे अभियान चलाकर 58 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित हैं जो फरार चल रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर पुलिस द्वारा वारंटियों एनबीडब्ल्यू व एसआर केसों में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध शनिवार की रात 12.00 बजे से रविवार की सुबह 05.00 बजे तक अभियान चलाया। इस अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस ने कुल 58 एनबीडब्ल्यू वारंटी वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थाना उत्तर ने 5, थाना दक्षिण ने 6, थाना रामगढ़ ने 3, थाना रसूलपुर ने 4, थाना बसई मोहम्मदपुर ने 2, थाना लाइनपार ने 2, थाना पचोखरा ने 1, थाना रजाबली ने 1, थाना नगला सिंघी ने 1, थाना टूंडला ने 1, थाना सिरसागंज ने 13, थाना नगला खंगर ने 1, थाना अराँव ने 1, थाना नसीरपुर ने 2, थाना शिकोहाबाद ने 2, थाना खैरगढ़ ने 3, थाना मक्खनपुर ने 1, थाना जसराना ने 3, थाना एका ने 3, थाना फरिहा ने 3 अभियुक्त को पकड़ा है।
इस प्रकार जनपदीय पुलिस टीम द्वारा मात्र 5 घण्टे में एनबीडब्ल्यू वारंटियों अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 58 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़