जयपुर, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शनिवार को जयपुर कमिश्नरेट पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट,सराहनीय, मेहनत,लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को ‘‘कांस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ के अवार्ड से सम्मानित किया।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार दिसम्बर माह 2024 का ‘‘ कांस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ पुरस्कार के लिए जिला पूर्व से चयनित कांस्टेबल गणेश पुलिस थाना प्रतापनगर ने लूट एवं अपहरण की वारदात करने वाले 9 आरोपितों को आसूचना संकलित कर कड़ी मेहनत से गिरफ्तार करवाकर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त वाहन, लूटी हुयी सोने की चैन व अन्य सामान बरामद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। जिला पश्चिम के कांस्टेबल रतन लाल व कांस्टेबल चालक सुनील कुमार पुलिस थाना भांकरोटा ने बीस दिसम्बर 2024 को रात्रि चेतक ड्यूटी के दौरान डीपीएस कट अजमेर रोड़ पर गैस टेंकर व कन्टेनर का एक्सीडेन्ट होने पर टेंकर में गैस रिसाव होने के कारण आस-पास खड़े वाहनों व आस-पास के गोदामों में भी आग लगने पर दोनों कांस्टेबलों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर वाहनों में फसे लोगों को बाहर निकालने व घायलों को अस्पतालों पहुँचाने में विशेष सराहनीय कार्य किया है।
जिला उत्तर के कांस्टेबल विजय पुलिस थाना गलतागेट ने धोखाधड़ी, एनडीपीएस के प्रकरण, चोरी, नकबजनी के प्रकरणों में वांछित आरोपितों की सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर के आधार पर ट्रेस आउट करवाकर गिरफ्तार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
जिला दक्षिण के कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण पुलिस थाना अशोकनगर ने युधिष्ठिर मार्ग में घटित प्रकरण संख्या 357/24 में घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर महज 4 घंटे में अज्ञात आरोपित मनोज कुमार की पहचान कर गिरफ्तार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
कांस्टेबल श्याम सिंह यातायात शाखा उत्तर ने परकोटे क्षेत्र में नगर निगम की टीम से समन्वय रखते हुए संयुक्त कार्रवाई कर स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण हटाकर यातायात मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुये आमजन को सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध करवाया गया जो सराहनीय कार्य किया है।
कांस्टेबल गिरिराज कार्यालय अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) आयुक्तालय जयपुर ने उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण एवं अधीनस्थ न्यायालयों में विचाराधीन रिट पिटीशन तथा अवमानना प्रकरण से सम्बधित अधिवक्ताओं से समन्वय स्थापित कर विधिक कार्य समय पर अतिरिक्त महाधिवक्ता के समक्ष प्रस्तुत दिया व वर्ष 2024 में 15 अवमानना प्रकरण राज्य हित में निस्तारित करवाये गये जो सराहनीय कार्य किया है।
—————
(Udaipur Kiran)