Gujarat

प्रधानमंत्री रूट पर रिहर्सल के दौरान बच्चे की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी का तबादला

-बच्चे के बाल खींचकर पिटाई की, आंख के पास चोट लगी थी

सूरत, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । गुजरात के सूरत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के एक दिन पहले 6 मार्च को प्रधानमंत्री रूट पर रिहर्सल के दौरान एक बालक की पिटाई के मामले में आरोपित पुलिसकर्मी का तबादला कर दिया गया है। रूट रिहर्सल के दौरान किशोर साइकिल लेकर प्रधानमंत्री के रूट पर आ गया था। इस दौरान पुलिसकर्मी ने उसके बाल खींचकर पिटाई की, जिससे उसके आंख के पास चोट लग गई थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी का कंट्रोल रूम में तबादला कर दिया गया है। डीसीपी अमिता वानाणी ने इसकी पुष्टि की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे में 7 मार्च को सूरत के लिंबायत स्थित नीलगिरी ग्राउंड में जनसभा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री परबत पाटिया में बने हेलिपैड पर उतरकर करीब 3 किलोमीटर रोड शो कर नीलगिरी ग्राउंड पर पहुंचेंगे। इस रूट पर गुरुवार को पुलिसकर्मी रिहर्सल कर रहे थे। इसी दौरान किशोर अपनी साइकिल लेकर रूट पर चला आया था। घटना के बाद एक पुलिसकर्मी ने उसकी पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। किशोर तीन महीना पहले ही नेपाल से सूरत आया था। किशोर की माता की टीबी के कारण मौत हो गई थी और पिता ने दूसरा विवाह कर लिया है। किशोर पढ़ा-लिखा नहीं है और शहर के बारे में उसे कुछ भी जानकारी नहीं थी। इस वजह से वह पुलिस की ओर तय किए गए सुरक्षा रूट पर पहुंच गया था। किशोर के परिवार के सदस्य के अनुसार वह शाम 4.30 बजे साइकिल लेकर घर से निकला था। बाद में वह रात 9.30 बजे घर लौटा तो रो रहा था। पूछने पर किशोर ने बताया कि उसे पुलिस ने मारा है और पुलिस स्टेशन में घंटों बिठाए रखा।

मामले में डीसीपी अमिता वानाणी ने कहा कि उनके पास एक मैसेज आया था कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसकी सच्चाई यह है कि पुलिस बंदोबस्त रिहर्सल के दौरान प्रधानमंत्री के कॉन्वाय मूवमेंट रोड पर एक बालक आ गया था, जिससे दुर्घटना होने की आशंका थी। बालक को मना किया गया, लेकिन वह नहीं माना, जिससे यह दुखद घटना हुई। वायरल वीडियो में बच्चे की पिटाई करने वाले पीएसआई मोरबी जिला में कार्यरत है, उसे प्रधानमंत्री की डयूटी में सूरत बुलाया गया था। पुलिसकर्मी का नाम बीए गढवी है। पीएसआई का व्यवहार अयोग्य था, उसका तत्काल कंट्रोल रूम में तबादला कर दिया गया है।

दूसरी ओर इस मामले में कांग्रेस नेता असलम साइकिलवाला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पूर्व एक निर्दोष बालक की निर्दयतापूर्वक पिटाई की गई है। 17 वर्षीय बालक मूल नेपाल का रहने वाला है। साइकिलवाला ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांग की है। यह घटना लिंबायत रेलवे अंडरपास के रतन चौक पर हुई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top