उन्नाव, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । असोहा थाना के कुछ मीटर की दूरी पर पुलिस की मौजूदगी थी इसके बाद भी शिव ज्वैलर्स की दुकान की दीवार को काटकर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया है ।नाराज पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने ज्वेलर्स की दुकान के निकट लगे ड्यूटी पर सिपाही अरविंद कुंतल एवं संजू यादव को लापरवाही के चलते तत्काल निलंबित कर दिया। निलंबन की जानकारी एक पुलिस विज्ञप्ति में दी गई है। दोनों सिपाहियों के विरुद्ध विभागीय जांच के भी आदेश एस पी ने दिए हैं।
गाैरतलब है कि दो दिन पूर्व एक उपनिरीक्षक सहित साथ पुलिस कर्मियों को विभिन्न मामलों में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार असोहा थाना भवन से मात्र तीस मीटर दूरी पर दुकान से बमुश्किल तीस मीटर दूरी पर शिव ज्वैलर्स की दुकान में नकब लगाकर लाखों रूपए नगद तथा चांदी के जेवर उठा ले गये, थाने के सामने इस चोरी से लोगों मे दहशत का माहौल है,और लोगों का भरोसा पुलिस से भी
उठता नजर आ रहा है।
पाठकपुर के अनिल रावत की सोने चांदी की दुकान असोहा में है,अनिल रावत रात को दुकान बंद कर अपने घर पाठकपुर चले जाते हैं,आज गुरुवार सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का दृश्य देख कर वह चौक उठे,गल्ले का लाक टूटा हुआ था गल्ले में रंखे तकरीबन दो लाख रुपए नगद व साढ़े तीन किलो चांदी भी नहीं थी। यह सब देखकर अनिल हकीकत समझ गये कि दुकान में चोरी हो गयी।
जैसे ही चोरी की बात फैली, लोगों की भीड़ दुकान पर एकत्र हो गयी। चोर अनिल ज्वैलर्स की दुकान के बगल में रामकुमार सबिता की खाली पड़ी दुकान की तरफ से अनिल की दुकान में नकब लगा कर घुसे। सूचना पाकर असोहा पुलिस भी मौके पर पहुंची और थोड़ी देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी।इस घटना के बाद असोहा के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिया। जिला व्यापार मंडल के लोग भी मौके पर पहुंचे।अपर पुलिस अधीक्षक ने चार दिन में इस चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया है।
बताते चलें कि शिव ज्वैलर्स की दुकान के सामने दो बैंक भी है। एकआर्यावर्त बैंक और दूसरा जिला सहकारी बैंक। चोरों ने अगर बैंकों की तरफ रुख किया होता तो बहुत बड़ी घटना होती। दूसरी बात शिव ज्वैलर्स की दुकान के पास ही कई पुलिस के सिपाही किराये पर मकान लिये हैं,लेकिन किसी को चोरी की भनक नहीं लगी।
इस चोरी की बड़ी घटना से खासकर पुरवा पुलिस की आंखों से परदा उठ जाना चाहिए जो चोरी की घटनाओं को फर्जी मान कर एफआईआर तक नहीं लिखती। यही वजह है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं। शिव ज्वैलर्स की दुकान में चोरों को दुकान की तिजोरी तोड़ने में कामयाबी नहीं मिली। अगर तिजोरी तोड़ने में कामयाबी मिल जाती तो फिर करोड़ों की चोरी होती। दुकान मालिक अनिल के अनुसार तिजोरी साफ-साफ बच गयी है।
(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित