West Bengal

चुंचुड़ा में पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली

चुंचुड़ा में पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली

हुगली, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल के पुलिस लॉकअप में एक पुलिस कर्मी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। शुक्रवार सुबह घटना प्रकाश में आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल पुलिसकर्मी का नाम हिमांशु माझी है। उनकी शादी आगामी बाद तीन मार्च को होने वाली है। वह चंदननगर पुलिस लाइन में तैनात थे और गुरुवार रात लॉकअप में ड्यूटी पर थे। सुबह इस घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया, बाद में कोलकाता रेफर कर दिया गया।

हिमांशु बांकुड़ा के हिरबांध थाना इलाके के बोरा अराल गांव के निवासी हैं, जहां उनकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। पंडाल तैयार था और रिश्तेदार आने शुरू हो गए थे। परिवार और गांव वाले इस घटना से स्तब्ध हैं, क्योंकि हिमांशु को शांत, मिलनसार और प्रतिभाशाली माना जाता था। उनके सहकर्मी भी इस कदम के कारण को समझ नहीं पा रहे। सुबह खबर मिलते ही हिमांशु के माता-पिता चुंचुड़ा के लिए रवाना हो गए। स्थानीय लोग इस मामले की गहन जांच की मांग कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि हिमांशु ने ऐसा क्यों किया और क्या वह किसी दबाव में थे। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top