कोलकाता, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
रविवार रात गार्डनरीच फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गार्डरेल से टकरा गई, जिससे ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था।
यह घटना रात करीब डेढ़ बजे की है। पुलिस के अनुसार, उस समय इलाके में नाका चेकिंग चल रही थी। फ्लाईओवर पर बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था और अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गार्डरेल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गार्डरेल उखड़ गया और ड्यूटी पर तैनात साउथ पोर्ट थाना के एसआई राजेश मोदक घायल हो गए। उन्हें बाएं कान में चोट आई। घायल पुलिसकर्मी को तुरंत एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित युवक का नाम अर्जुन सिंह है, जिसकी उम्र 18 वर्ष है। वह गार्डनरीच थाना क्षेत्र के श्यामलाल लेन का निवासी है। अर्जुन को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। पुलिस ने उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है।
आरोपित पर लापरवाही से वाहन चलाने और हेलमेट न पहनने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपित ने हेलमेट क्यों नहीं पहना था और दुर्घटना कैसे हुई। इसके लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या युवक नशे की हालत में था।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर