बागपत, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में कांवड़ यात्रा पर पुलिस अपनी नजर जमीन पर ही नहीं, आसमान से भी रखने वाली है। ड्रौन कैमरों से लेकर जनपद के सभी चेकपोस्ट और मुख्य चौराहों को कैमरों से लैस कर दिया गया है। एसपी ने सोमवार को भडल चेक पोस्ट पहुंचकर सुरक्षा संबधित जानकारी ली और जरूरी निर्देश भी दिये।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दिया जाएगा। जनपद को सेक्टर और जोन में बांट दिया गया है। ड्यूटी चार्ट बनाकर सभी अधिकारियों को भेज दिया गया है। एसपी ने कहा कि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मिलकर पूरी कांवड़ यात्रा और पुरामहादेव मंदिर पर लगने वाले मेले पर कड़ी नजर रखेंगे। कच्चे मार्गों पर भी कैमरों की व्यवस्था की गयी हैं। पुलिस लाइन से सभी कैमरों को आनलाइन जोड़ा गया है। पुलिस लाइन में कंट्राेल रूम बनाकर निगारनी रखी जाएगी और दिशा निर्देश भी दिये जाएगें। ड्राेन कैमरों की व्यवस्था भी की गयी हैं जो पुरामहादेव मंदिर सहित आने-जाने वाले मार्गों पर शिव भक्तों पर नजर रखेंगे। सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात की गई हैं।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा