Uttrakhand

त्याेहारी सीजन में अवैध गतिविधियाें पर पुलिस की पैनी नजर, माहौल खराब करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे : सर्वेश पंवार

गोपेश्वर में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए।

– सोशल मीडिया पर शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले पोस्टों की नियमित करें मॉनिटरिंग

गोपेश्वर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी में सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक, शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाली पोस्टों की नियमित मॉनिटरिंग किए जाएं। भ्रामक पोस्टों पर तत्काल खंडन की कार्यवाही करते हुए सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालाें को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्याेहारी सीजन के दृष्टिगत भीड़-भाड़ और संवेदनशील स्थानों पर नियमित फुट पैट्रोलिंग कर जुआ, सट्टा आदि अवैध गतिविधियों संग शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही थाना स्तर पर गोष्ठी कर आवश्यक बिंदुओं पर वार्ता की जाए और पूर्व में घटित सांप्रदायिक घटनाओं का संज्ञान लेकर सतर्कता बरती जाए।

पुलिस अधीक्षक ने मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा करते हुए प्रभारी एएचटीयू, समस्त थाना प्रभारी और ऑपरेशन स्माइल की टीम को अधिक प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को डोर-टू-डोर सत्यापन अभियान चलाकर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जागरूकता कार्यक्रमों में अधिक से अधिक स्कूली छात्राओं और महिलाओं को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी जाए। गत माह सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित भी किया। इस दाैरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली संजय गर्ब्याल, सहायक अभियोजन अधिकारी सुजता आजाद आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top