Chhattisgarh

कोरबा : तीन दिन से बीमार 30 वर्षीय महिला की मौत, पुलिस करेगी जांच

तीन दिन से बीमार 30 वर्षीय महिला की मौत

कोरबा, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सकदुकला गांव में एक 30 वर्षीय आदिवासी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक का शव उसके घर पर ही पाया गया है। वह तीन दिन से बीमार थी। मौत को लेकर इसी प्रकार की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों की ओर से सामने आई है। पुलिस ने कहा कि मृतका युवा थी। इसलिए सवाल उठ सकते हैं। उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ जांच की जाएगी।

कोरबा जिले के करतला पुलिस थाना अंतर्गत का यह घटना हुई है ।इसमें स्थानीय निवासी भगवती बाई राठिया पति बंधुराम राठिया 30 वर्ष की मौत हो गई। घर पर उसका शव मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया,कि मृतका पिछले तीन दिनों से बीमार चल रही थी, जिसके कारण शायद उसकी मौत हुई होगी। लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

फ्लोरा मैक्स से जुड़ी थी मृतका

इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मृतका भगवती बाई ने करीब 80 महिलाओं को कंपनी से जोड़ा था। इस मामले में करोड़ों का घोटाला सामने आया। इस मामले में कंपनी के दो डायरेक्टर सहित टॉप टेन में शामिल दस महिलाओं की गिरफ्तारी हो चुकी है। अटकलें लगाई जा रही है कि घटनाक्रम के साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं। सकदुकला गांव में महिला की मौत को इससे जोड़ा जा रहा है। लेकिन पुलिस ने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई चीज अब तक की पूछताछ में नहीं आई है। परिजनों ने बताया कि महिला कमजोर थी और तीन दिन से बीमार थी। उसकी शारीरिक स्थिति से भी इसका पता चलता है। फिलहाल घटनाक्रम पर मर्ग कायम किया गया है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top