– आरोपित पिता पुत्र के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं : पुलिस क्षेत्राधिकारी
मुरादाबाद, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना मुगलपुरा के तीन सरार्फ का 38 लाख रुपये का सोना लेकर भागे पिता-पुत्र की तलाश में पुलिस पश्चिम बंगाल जाएगी। आरोपी पिता-पुत्र के संपर्क में रहने वाले लोगों से उसके घर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर कोतवाली ने बुधवार को बताया कि
आरोपित पिता पुत्र पश्चिम बंगाल में कहां रहते हैं, इसकी जानकारी होते ही टीम को पश्चिम बंगाल भेजा जाएगा।
मुगलपुरा के गुजराती स्ट्रीट निवासी विपुल रस्तोगी, अतुल रस्तोगी और अरविंद रस्तोगी ने बंगाली कारीगर संजय कर्माकर और उसके बेटे सुप्रभात को करीब आधा किलो सोना जेवर बनाने के लिए दिया था। सोने की कीमत करीब 38 लाख रुपये है। दो दिन में जेवर बनाकर देने थे लेकिन पिता-पुत्र फरार हो गए। सराफ ने कारीगरों के कारखाने पर कर्मचारियों को देखने के लिए भेजा गया। कारखाने में ताला लटका था। इसके बाद कर्मचारी उनके घर देखने के लिए पहुंचे थे। वहां भी ताला लगा था। इस मामले में पिता पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर कोतवाली सुनीता दहिया ने बुधवार को बताया कि मामले में आरोपित पिता पुत्र के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपित पिता पुत्र पश्चिम बंगाल में कहां रहते हैं, इसकी जानकारी होते ही टीम को भेजा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल