रामगढ़, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में भारत माला परियोजना में खलल डालने वाले अपराधियों पर पुलिस नकेल कसेगी। सोमवार की शाम रामगढ़ जिले की गोला थाना क्षेत्र में पहुंचे हजारीबाग डीआईजी सुनील भास्कर ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं। गोला प्रखंड क्षेत्र में भारत माला परियोजना पर अपराधियों की नजर पिछले कई महीनों से है। वे लगातार ठेकेदारों को धमकी दे रहे हैं। यहां तक कि रंगदारी वसूलने के लिए गोली चलाने से भी गुरेज नहीं कर रहे। पिछले दाे महीने में इस क्षेत्र में लगातार अपराधियों की सक्रियता बनी रही है। वे भारतमाला परियोजना में काम कर रहे कंपनी के पदाधिकारी और मजदूरों को धमका रहे हैं। गोला थाना क्षेत्र के बरियातू जंगल और सड़क निर्माण स्थल पर अपराधियों की धमक तेज हो गई है। उस इलाके में दो बार गोली चल चुकी है। पुलिस को अब यहां अपराधी चुनौती दे रहे हैं।
डीआईजी सुनील भास्कर ने रामगढ़ जिले के एसपी, डीएसपी और यहां तक के थानेदार को सचेत रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि इस पूरे इलाके में पेट्रोलिंग तेज होनी चाहिए। वरीय अधिकारी भी इस एरिया पर अपनी निगाह बनाए रखें। यहां तक कि काम के दौरान पुलिस आसपास ही रहे तभी अपराधी दूर रहेंगे।
डीआईजी सुनील भास्कर ने कहा कि संगठित अपराध के खिलाफ रामगढ़ जिले में पहले से ही अभियान चल रहा है। कुछ गैंग के लोग अपना वर्चस्व बनाने के लिए लगातार गोलियां चलवा रहे हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो दूसरे के कारनामों को अपना बताकर कंपनी पर अपना दबाव बनाना चाहते हैं। लेकिन किसी भी सूरत में अपराधियों को छोड़ नहीं जाएगा। भारतमाला परियोजना पर नजर डालने वाले अपराधियों पर रामगढ़ जिला पुलिस भी सीट बना कर कार्रवाई करेगी। इस मौके पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार भी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश