Jharkhand

पुलिस करेगी छठ घाटों की सफाई, व्रतियों को नहीं होगी समस्या

चौकीदारों को निर्देश देते एसपी अजय कुमार

रामगढ़, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । चुनाव की ड्यूटी के साथ-साथ रामगढ़ पुलिस समाज सेवा में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। आस्था के महापर्व छठ को लेकर रामगढ़ पुलिस ने अपनी तैयारी की है। एसपी अजय कुमार ने छठ व्रत के लिए सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है उन्होंने खुद चौकीदारों की एक टीम बनाई है। यह टीम पुलिस कार्यालय और पुलिस लाइन से अलग हटकर छठ घाटों की भी सफाई करेगी। एसपी ने बताया कि आस्था का महा सैलाब छठ व्रत में नजर आता है। पवित्रता के इस पर्व में व्रतियों की सेवा भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि चौकीदारों की टीम को पहले से ही इसके लिए तैयार कर लिया गया था। अब शहर के छठ घाटों की सफाई शुरू कर दी गई है। दामोदर नदी तट पर छठ घाटों की सफाई के साथ-साथ शहर के उन स्थानों पर भी सफाई अभियान चलाया जाएगा जहां व्रतियों का हुजूम पहुंचता है। एसपी ने बताया कि सफाई के कार्यों का निरीक्षण भी किया जाएगा। साथ ही छठ के दिन व्रतियों की सुरक्षा में भी पुलिस मुस्तैद रहेगी। सभी चौक चौराहों और छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पूजा कमेटी के द्वारा रोशनी के इंतजाम किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top