किशनगंज,29अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धनतेरस पर मंगलवार को जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हालांकि धनतेरस को लेकर सुबह 11 बजे के बाद से ही बाजार में लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। जिस कारण पूर्व में ही सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया था।
विशेष कर किशनगंज, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, दिघलबैंक, पोठिया थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया था। धनतेरस को लेकर गांघी चौक, गुदरी बाजार, धर्मशाला रोड, डेमार्केट में जेवरात की दुकान के पास व बैंक आदि के पास पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वही एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने भी दिनभर शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार स्वयं गांधी चौक पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। पश्चिमपाली रोड में दो दो ज्वेलर्स के शोरूम खुलने के कारण वहां भी पुलिस विशेष रूप से निगरानी बरत रही थी।
कही कही जाम को लेकर भी पुलिस अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।एसपी सागर कुमार ने कहा कि धनतेरस, दीपावली, काली पूजा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बैंकों के पास पुलिस की टीम गश्त लगाती रही थी। पुलिस पदाधिकारियों को भीड़ वाले स्थल में तैनात किया गया था।धनतेरस को लेकर नेमचंद रोड व जेवरात की दुकानों के पास शाम के बाद अत्यधिक भीड़ उमड़ने लगी थी। हालांकि यातायात व्यवस्था को लेकर कुछ स्थानों में ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह