Uttrakhand

पुलिस ने मेले को हटाने में बरती सख्ती, व्यापारियों ने किया विरोध

पुलिस की सख्ती पर विरोध करते व्यवसायी।

नैनीताल, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सरोवरनगरी में चल रहे नंदा देवी महोत्सव के तहत डीएसए मैदान में चल रहे मेले की अवधि पूरी होने के बाद बुधवार को पुलिस के द्वारा मेले को हटाने में सख्ती बरती गई। इसका नेतृत्व स्वयं नगर कोतवाल हरपाल सिंह ने किया। इस पर व्यापारियों एवं मेला ठेकेदारों में नाराजगी दिखाई दी। व्यापारियों की इस संबंध में नगर कोतवाल से झड़प भी हुई।

नगर कोतवाल हरपाल सिंह ने इस संबंध में कहा कि मेले की अवधि व्यापारियों को बारिश के कारण हुए नुकसान के कारण 15 सितंबर से बढ़ाकर 17 सितंबर की गयी थी। इसके बाद मेले में सामान बेचे जाने की अनुमति नहीं है। इसके बाद दो दिन का समय मेले को हटाने के लिये दिया गया है। इसके बावजूद कई व्यापारी सामान की बिक्री कर रहे थे। उन्हें सामान बेचने से रोकने में सख्ती बरती गयी।

उन्होंने कहा कि डीएसए मैदान के कार पार्किंग वाले क्षेत्र को आज ही खाली किया जाना है, ताकि नगर में इधर-उधर खड़ी होकर समस्या बने वाहनों को पार्किंग में खड़ा किया जा सके। इसके इतर शेष मैदान को कल तक खाली किया जाना है। सामान बिक्री की इजाजत अब नहीं है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top