उज्जैन, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवाने वाले दर्शनार्थियों के रुपयों का ऑनलाइन ट्रांजीक्शन फोन पे और गूगल पे के माध्यम से स्वयं और अपनों के खातों में करवाने तथा लाखो रुपये के गबन के मामले में शुक्रवार को बनाए गए छह नए आरोपी में से एक रितेश शर्मा फरार हो गया है। शेष पांच को पुलिस ने रिमाण्ड हेतु न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने एक दिन का रिमाण्ड दिया है।
शुक्रवार को महाकाल थाना पुलिस ने विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव से पूछताछ के बाद छ: नए आरोपियों को चिंहित किया था। इनमें से पांच विनोद दर्शन प्रभारी राजेंद्र सिसोदिया,आईटी प्रभारी राजकुमारसिंह, सत्कार अधिकारी अभिषेक भार्गव तथा क्रिस्टल कम्पनी के दो निजी सुरक्षाकर्मी जितेंद्र पंवार और ओमप्रकाश माली को पुलिस ने न्यायालय में रिमाण्ड हेतु पेश किया।
पुलिस ने बताया कि छठा और महत्वपूर्ण आरोपी भस्मार्ती प्रभारी रितेश शर्मा फरार हो गया है। उसकी तलाशी में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गए हैं। शीघ्र ही उसे पकड़ लिया जाएगा। इधर विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव को केंद्रीय जेल भैरवगढ़ भेज दिया गया। इस मामले में कुल आठ आरोपी हो गए हैं। इनमें से दो जेल में, एक फरार और शेष पांच रिमाण्ड पर आ गए हैं। पुलिस ने बताया कि रिमाण्ड के दौरान पांचों से अलग-अलग पूछताछ की जाएगी। आवश्यकता पडऩे पर इनका आमना-सामना करवाया जाएगा। ताकि अन्य जानकारी हांसिल हो सके। इनके द्वारा इस मामले में किसी और के भी शामिल होने की बात कही जाएगी तो उसकी सत्यता की पुष्टी करने के बाद ही आरोपी बनाया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार पांचों आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त र लिए गए हैं। इनके व्हाट्सएप चेटिंग और कॉलिंग की जानकारी निकलवाई जाएगी। ताकि यह पता चल सके कि इनके बीच कब-कब किसप्रकार से रुपयों का लेन-देन हुआ और इनके बैंक में ट्रांजिक्शन की क्या स्थिति रही। इनके बैंक खातों को भी खंगाला जाएगा। इस मामले में इनके परिजनों से भी सहयोग करने की अपील की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल