Uttrakhand

नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पुलिस का फ्लैग मार्च

हरिद्वार, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आज शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस बल के साथ पीएसी और आईआरबी के जवान भी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों को बिना किसी दबाव के मतदान करने का आह्वान किया।

फ्लैग मार्च कोतवाली नगर क्षेत्र के कई संवेदनशील इलाकों में निकाला गया, जिनमें ब्रह्मपुरी, निर्मला छावनी,औद्योगिक क्षेत्र, मायापुर, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, शिव मूर्ति चाैक, जसाराम रोड, गुजरांवाला चाैक और वाल्मीकि चाैक शामिल हैं। वहीं, थाना कनखल क्षेत्र के चाैक बाजार, लाटोवाली, कृष्णनगर, राजा गार्डन, रविदास बस्ती और झंडा चाैक क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च किया गया।

इसके अलावा, ज्वालापुर क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी और आईआरबी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के कई हिस्सों से फ्लैग मार्च किया। इस मार्च का रूट कोतवाली ज्वालापुर से मौ. कस्सावान, पीठ बाजार, कटहरा बाजार, मौ. कड़च्छ, नील खुदाना, धीरवाली, मौ. पावधौई, अंसारी मार्केट और घास मंडी चाैक तक था।

उधर क्षेत्राधिकारी सदर शिशुपाल सिंह नेगी की अगुवाई में कोतवाली रानीपुर के टिबड़ी, शिवलोक कॉलोनी और टिहरी विस्थापित क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाना है। इसके साथ ही, स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा का भाव पैदा करना और शांति व्यवस्था बनाए रखना भी इस फ्लैग मार्च का मुख्य मकसद है। साथ ही आपराधिक तत्वों को चेतावनी दी गई कि वे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने से बचें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top