-यातायात नियमों की जागरुकता का चौक चौराहों पर किया आयोजन
गुरुग्राम, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । यातायात पुलिस की ओर से रोड सेफ्टी माह 2025 के तहत शनिवार काे बाइक रैली निकाली गई। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेन्द्र कौर व सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम जयसिंह की देखरेख में गुरुग्राम के लेजर वैली एम्फी थिएटर के सामने से यह बाइक रैली शुरू की गई।
इसका आयोजन गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस, गुरुग्राम पुलिस, हरियाणा सरकार, राहगीरी फाउंडेशन, नगारो, हीरो मोटोकॉर्प, आरएसओ (रोड सेफ्टी ऑफिसर्स) और सामुदायिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाना और विशेष रूप से बाइक सवारों में हेलमेट उपयोग की आदत को प्रोत्साहित करना था। रैली में 50 बाइक सवारों ने हिस्सा लिया। आयोजन स्थल पर 100 से अधिक प्रतिभागियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। सभी प्रतिभागियों ने हेलमेट पहनने और सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया। भारत में दोपहिया वाहन चालकों को सडक़ पर सबसे अधिक जोखिम का सामना करना पड़ता है। इस रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बाइक सवारों को न केवल हेलमेट पहनना चाहिए, बल्कि अन्य सडक़ उपयोगकर्ताओं के प्रति जिम्मेदार व्यवहार भी अपनाना चाहिए। यह पहल दोपहिया चालकों को सुरक्षित और सतर्क रहने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ एक जिम्मेदार सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने पर केंद्रित थी।
रैली की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई। स्थानीय समुदाय ने इस पहल की सराहना की। इसे सडक़ सुरक्षा के प्रति एक सकारात्मक प्रयास बताया। आयोजन के दौरान सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए प्लेकार्ड, सायरन और हेलमेट के उपयोग पर विशेष जोर दिया गया। प्रतिभागियों और दर्शकों को सडक़ सुरक्षा के महत्व से अवगत कराने के लिए विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की गईं।
(Udaipur Kiran) हरियाणा