Uttar Pradesh

पुलिस ने पिकअप में लदे आठ गोवंशों को गौशाला पहुंचाया, फरार तस्करों की तलाश में जुटी 

पिकअप में लदे 8 गौ वंश बरामद तस्कर फरार पुलिस ने गौ वंश को भेजा गौशाला कार्यवाही में जुटी

जौनपुर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनपद में शनिवार को गोतस्करी का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक पिकअप वाहन का एक्सल टूट गया। टायर पंचर होने पर पिकअप जस की तस वहीं खड़ी हो गई। उसमें सवार कुछ लोग वाहन को छोड़कर भाग निकले। जानवरों के चीखने-चिल्लाने पर भीड़ एकत्र हो गई तो देखा कि पिकअप वाहन में सब्जी के कैरेट से आठ गोवंश छिपाए गए थे। मामले की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची और वाहन को जब्त करते हुए फरार लोगों की तलाश में जुट गई।

मड़ियाहूं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मछली शहर से मड़ियाहूं की तरफ जा रही एक पिकअप में तस्कर आठ गोवंश को सब्जी के कैरेट से छिपाकर ले जा रहे थे। बेलवा रोड पर पिकअप का एक्सल टूट गया। टायर भी पंचर हो गया, जिससे पिकअप आगे नहीं बढ़ सकी। कोहरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने जब पिकअप की जांच की तो सब्जी के कैरेट के नीचे आठ गौवंश को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंशों को मुक्त कराया। तलाशी के दौराना पाया गया कि तस्करों ने पिकअप की असली नंबर प्लेट को अलग से गाड़ी में रखा था। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री विनोद जायसवाल भी पहुंच गए।

विनोद ने बताया कि घटना सुबह लगभग चार बजे की है। पुलिस ने बरामद किए गए सभी गोवंशों को सुरक्षित गौशाला में पहुंचाया। यह घटना गौ तस्करों के बढ़ते हौसलों और उनके नए-नए तरीकों को दर्शाती है, जिसमें वे गौवंश की तस्करी के लिए सब्जी ढुलाई का बहाना बना रहे थे। पुलिस को ऐसे वाहनों की चेकिंग करनी चाहिए।

कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top