रायगढ़ , 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।पुसौर पुलिस ने स्थानीय युवती से छेड़खानी के मामले में फरार आरोपित अरविंद चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने 3 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपित ने उसे घर में अकेला पाकर शारीरिक दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया।
युवती के मुताबिक, घटना 3 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे हुई। जब उसके माता-पिता काम पर गए थे और वह घर में अकेली थी, उसी दौरान अरविंद चौहान घर आया और पानी मांगा। मना करने पर आरोपी ने जबरन युवती के साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया। युवती ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और घर से बाहर भाग गई। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपित भाग निकला।
युवती के आवेदन पर पुसौर थाने में अप.क्र. 289/2024, धारा 331(3), 74 बीएनएस मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद से आरोपित फरार था। थाना प्रभारी टीआई रोहित बंजारे और उनकी टीम ने छापेमारी कर आरोपित अरविंद चौहान (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसे आज गिरफ्तार कर विधिवत रिमांड पर भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान