आयुक्त के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कानपुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चकेरी पुलिस पर छेड़छाड़ के आरोपितों को पकड़ने और शांतिभंग की मामूली कार्रवाई का आरोप लगाकर पीड़िता ने रोते हुए पुलिस आयुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगायी। आयुक्त के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
आराेपित के खिलाफ कार्रवाई और न्याय की आस लिए शुक्रवार काे पीड़ित युवती सिविल लाइंस स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची। पीड़िता ने पुलिस आयुक्त के समक्ष राेते हुए घटना की पूरी सच्चाई बताई। उसने बताया कि वह चकेरी इलाके में रहती है। 18 दिसंबर को जब वह अपने घर के पीछे खाली पड़े प्लाट में कूड़ा फेंकने गयी थी ताे वहां पर पहले से माैजूद पड़ोसी अंशु और सर्वेश छेड़छाड़ करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उन लाेगाें ने उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। पीड़ित ने जब शोर मचाया ताे दोनों आरोपी धमकाते हुए मौके से भाग निकले। उसने इस मामले की शिकायत चकेरी पुलिस से की। आरोप है कि पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की। पुलिस की लचर कार्रवाई से दोनों आरोपित थाने से छूट गये। जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो वह पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अधिकारी के समक्ष आपबीती बयां की। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित थाना काे कार्रवाई करने काे आदेश दे दिया। चकेरी थाना प्रभारी अशाेक कुमार दुबे ने बताया कि छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap