Uttar Pradesh

बड़ागांव अहरक में तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस टीम ने मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को दबोचा

बड़ागांव अहरक में तड़तड़ाई गोलिया,पुलिस टीम ने मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को दबोचा
बदमाशों की बाइक
मुठभेड़ में घायल दूसरा बदमाश

—आभूषण व्यवसायी से लूट की घटना में शामिल रहे बदमाश, दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया

वाराणसी, 06 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक पूरबपुर पोखरे के पास रविवार अलसुबह गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच पुलिस टीम ने मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया। सूचना पाते ही मौके पर डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी गोमती जोन सहित अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए। अफसरों की मौजूदगी में मुठभेड़ में घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बड़ागांव थाना क्षेत्र में 09 मार्च को सर्राफा व्यवसायी पिता-पुत्र को गोली मारकर बदमाशों ने लूटपाट की थी। इस मामले में एसओजी प्रभारी और बड़ागांव पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान आज तड़के पुलिस टीम को सूचना मिली की अहरक गांव में बड़ी वारदात करने के लिए कुछ बदमाश आने वाले हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाही में पूरबपुर पोखरे के पास घेराबंदी कर ली। डीसीपी गोमती जोन के अनुसार सातो महुआ की तरफ से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक घुमाकर भागने लगे। पुलिस टीम के पीछा करने पर बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी। जबाबी कार्रवाही में बाइक सवार बदमाशों को गोली लगी तो दोनों गिर पड़े। पुलिस टीम ने दोनों को घेर कर पकड़ लिया।

पूछताछ में दोनों ने अपना नाम घोघवा रामपुर, थाना खानपुर, गाजीपुर निवासी विकास यादव और चौबेपुर वाराणसी निवासी गोलू उर्फ आशीष बताया। पुलिस टीम ने दोनों के पास से तमंचा और बाइक बरामद कर लिया। डीसीपी ने बताया कि इन्ही बदमाशों ने अहरक गांव में एक सर्राफा व्यापारी पिता—पुत्र को गोली मार कर लूटपाट की थी। दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल तीसरे बदमाश को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top