जौनपुर ,20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बरसाठी थाना अंतर्गत पुलिस ने मंदिर से चोरी गए घंटे सहित तीन चोरों को 24 घंटे के अंदर शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों एवं वांछिंत वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में बरसठी पुलिस टीम ने चोरी की घटना को 24 घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज में पहचान कर खुलासा कर दिया। संकट मोचन मंदिर चंद्रभानपुर में गुरुवार की रात चोरी की घटना हुई थी जिसका सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्त रणजीत सरोज पुत्र शिव शंकर सरोज, तेजा बनवासी ,कुंदन बनवासी निवासी खरगापुर को बबुरीगांव मोढ़ ग्राम खोइरी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के तीन अदद सफेद धातु का मुकुट छोटा , बड़ा दो अदद मछली सफेद धातु व तमंचा 315 बोर कारतूस तथा 1700 रुपए बरामद किया है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव