-25 का काटा चालान
हरिद्वार, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नशा मुक्त अभियान का असर दिखाई दे रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान जहां रोजाना कई नशा तस्कर दबोचे जा रहे हैं, वहीं सार्वजनिक स्थलों पर जाम छलकाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो रही है।
रविवार को दिन में हरिद्वार पुलिस ने अलग-अलग स्थान से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और उनसे डेढ़ सौ पेटी अंग्रेजी और बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद की। सांय काल थाना कनखल पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर सार्वजनिक स्थानों/सड़क किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले 25 व्यक्तियों को रंगे हाथ दबोचकर सभी के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए 6250/- संयोजन शुल्क वसूला।
कप्तान के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों को सख्त लहजे में चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृति हुई तो कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला