कोरबा, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मधुसूदन दास के नेतृत्व में बाँकी मोंगरा क्षेत्र और पोंडी क्षेत्र के लोगों ने आज मुख्यमंत्री को एक माँग पत्र सौंपने का प्रयास किया। इस पत्र में बाँकी मोंगरा क्षेत्र में एक अस्पताल के निर्माण कार्य को पुनः प्रारंभ करने, एक स्टेडियम बनाने, पूर्ण तहसील का दर्जा देने, मंगलभवन की माँग, जटगा में एक महाविद्यालय के लिए भवन, एक स्कूल को हाईसेकेंडरी बनाने और धान खरीद केंद्र खोलने की माँग की गई थी।
जब युवा कांग्रेसी मुख्यमंत्री को यह पत्र सौंपने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया और नारेबाजी के बाद उन्हें नजरबंद कर दिया गया। इसके बाद, युवा कांग्रेसियों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र सौंपा और अपनी माँगों को पूरा करने की अपील की।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी