मुरादाबाद, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार के बाद सपा उम्मीदवार के साथ लखनऊ जा रहे सपा के 22 पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रविवार जनपद सीतापुर नगर सीमा में रोक लिया। यह सभी कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी द्वारा की गई धांधली की शिकायत सपा प्रमुख अखिलेश यादव से करने लखनऊ जा रहे थे।
समाजवादी पार्टी मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के साथ कुंदरकी विधानसभा के 22 कार्यकर्ता शनिवार की रात्रि अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ जा रहे थे। इन कार्यकर्ताओं में 19 लोगों को उपचुनाव में वोट डालने से रोक दिया गया था। यही बात बताने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास जा रहे थे। सीतापुर पहुंचते सपा कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया। सीतापुर में पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता भी की।
मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर पुलिस ने सभी 22 सपाईयों को पकड़कर थाने ले गई और उनके काफिले में शामिल चार वाहनों को सीज व कुछ वाहनों का चालान भी कर दिया। इस दौरान मुरादाबाद के समाजवादी पार्टी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सीतापुर के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को मामले की सूचना दी। उन्होंने सीतापुर प्रशासन से बात करके सभी को छुड़वाया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल