कठुआ 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जनता और पुलिस प्रशासन के बीच की दूरी को कम करना और आम जनता के साथ संवाद करने के उद्देश्य से कठुआ पुलिस ने पुलिस स्टेशन कठुआ के अधिकार क्षेत्र में स्थित टाउन हॉल कठुआ में थाना दिवस आयोजित किया।
जिसमें बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक, डीडीसी नगरी, नगर परिषद कठुआ के पूर्व प्रधान, पूर्व पार्षद सरपंच और कठुआ के अन्य सम्मानित व्यक्तियों सहित आम जनता शामिल हुई। बैठक की अध्यक्षता एसएसपी कठुआ शोभित सक्सैना ने की, उनके साथ एएसपी कठुआ, डीएसपी कठुआ और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठकों के दौरान प्रतिभागियों ने सार्वजनिक महत्व और अन्य सामान्य मुद्दों आदि की शिकायतें उठाईं। बैठक में हटली मोड़ से कठुआ की और आने वाले भारी भरकम डंपरों का रूट डायवर्ट करने की अपील की गई। नशा तस्करी, पशु तस्करी, चोरी की बढ़ती वारदातों पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने आदि जैसे विभिन्न मुद्ों पर चर्चा हुई। वहीं जनता को धैर्यपूर्वक सुना गया और अध्यक्षता अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी वास्तविक शिकायतों को जल्द से जल्द हल किया जाएगा ताकि समाज में अधिक से अधिक अनुकूल और शांतिपूर्ण वातावरण बनाया जा सके। बैठक के अंत में अध्यक्षता कर रहे अधिकारियों ने लोगों को बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में ऐसी बैठकें बार-बार आयोजित की जाएंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया