CRIME

थाना साइबर क्राइम ने व्यापारी के खाते में वापस कराए 8.71 लाख रुपये

साइबर सेल ने ठगी के शिकार पीड़ित को वापस कराए 16.92 लाख

मुरादाबाद, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यापारी के खाते में शुक्रवार को 8.71 लाख रुपये वापस कराए हैं। थाना मझोला क्षेत्र के बुद्धि विहार निवासी राजीव कुमार ने 21 नवम्बर 2024 को साइबर थाने में केस दर्ज कराया था। राजीव ने बताया था कि साइबर अपराधियों ने उन्हें शेयर मार्केट में निवेश करने का झांसा देकर 42,25,843 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए मामला दर्ज कर टीम जांच में जुट गई।

पुलिस अधीक्षक यातायात व अपराध सुभाष चंद्र गंगवार ने शुक्रवार काे बताया कि साइबर थाना की टीम इस केस पर लगातार काम कर रही थी। बैंक और गेटवे कंपनियों से संपर्क कर पुलिस ने राजीव कुमार से ठगी गई रकम में से 8,70,995 रुपये खाते में वापस करा दिए। बाकी रकम काे वापस कराये जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top