Uttar Pradesh

सुलतानपुर हत्याकांड मामले में थानाध्यक्ष निलम्बित

सुलतानपुर मे हत्याकांड  के मामले मे थानाध्यक्ष निलम्बित

सुल्तानपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना दोस्तपुर में हुए हत्याकाण्ड के मामले में मोतिगरपुर थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही के कारण बुधवार को निलम्बित कर दिया है।

थाना दोस्तपुर क्षेत्र के अन्तर्गत गौशेसिंहपुर में बीती रात एक व्यक्ति की गोली मार दी गई थी। इलाज के दौरान सुलतानपुर से लखनऊ भेजा गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बुधवार को बताया कि इस मामले मे घटना के सम्पूर्ण प्रकरण में वर्तमान थानाध्यक्ष मोतिगरपुर तरुण पटेल की लापरवाही प्रतीत होने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि थाना दोस्तपुर क्षेत्र के अन्तर्गत गौशेसिंहपुर में संतराम अग्रहरि (40)को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी। उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां से उसे इलाज हेतु लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जहां पर उसकी मृत्यु हो गयी। इस सम्बंध में परिजनों की तहरीर पर चार नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध थाना दोस्तपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इनकी गिरफ्तारी हेतु 04 पुलिस टीमें लगाई गयी थीं। बुधवार को इनमें से दो मुख्य आरोपित राज वर्मा और सौरभ वर्मा समेत इनके 02 अन्य साथियों को हिरासत में लिया गया है। कुल मिलाकर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top