Jammu & Kashmir

पुलिस स्टेशन बाहु फोर्ट ने दो उपद्रवियों को पकड़ा

जम्मू, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । बाहु प्लाजा में कुछ व्यक्तियों द्वारा गुंडागर्दी के संबंध में वायरल वीडियो जिला पुलिस जम्मू ने सार्वजनिक उपद्रव के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का प्रदर्शन करते हुए पुलिस स्टेशन बाहु फोर्ट ने दो उपद्रवियों को पकड़ा जिनके नाम राहत कटोच और दानिश कटोच हैं। दोनों सतीश कटोच के बेटे हैं और ग्रैंड होम्स सूरज नगर जम्मू के निवासी हैं।

दोनों बाहु प्लाजा में गुंडागर्दी में शामिल थे। जिसके बाद पीएस बाहु फोर्ट में बीएनएस की धारा 74, 352, 351(2) और 3(5) के तहत एफआईआर संख्या 88/2025 दर्ज की गई।

घटना के आधे घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल पुलिस रिमांड पर सलाखों के पीछे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top