CRIME

मैक्लोडगंज स्थित एक बौद्ध संस्थान पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

धधर्मशाला, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

धर्मशाला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज में स्थित एक तिब्बती बौद्ध संस्थान में बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें संस्थान पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उधर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर संस्थान से रिकॉर्ड मंगवाए गए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि यह मामला देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसियां भी अपने स्तर पर ममके की छानबीन में जुटी हुई है।

उधर फिलहाल जांच में पता चला है कि संस्थान हर महीने चार कोर्स आयोजित करता है, जिनमें प्रति कोर्स 30-40 विदेशी पर्यटक भाग लेते हैं। प्रत्येक कोर्स से संस्थान को 1 से 1.5 लाख रुपए की नकद आय होती है। लेकिन यह राशि 20 हजार डॉलर से 30 हजार डॉलर में बदलकर बैंक में जमा की जाती है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि संस्थान के खातों में वास्तविक संख्या से कहीं अधिक लोगों की एंट्री दिखाई जाती है। जहां वास्तविक प्रतिभागी 30-40 होते हैं, वहां रिकॉर्ड में 120-130 लोगों की एंट्री की जाती है, जिनमें से 80-90 नाम फर्जी होते हैं। इस तरह हर महीने लगभग 30-40 लाख रुपए का काला धन वैध किया जा रहा है। गंभीर चिंता का विषय यह है कि इस अवैध धन का इस्तेमाल विदेशी

तिब्बतियों के लिए फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी जैसे दस्तावेज बनवाने में किया जा रहा है। इस पूरे मामले ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। संस्थान के पास नियमित रूप से चीनी, अमेरिकी और सिंगापुर डॉलर की उपलब्धता भी जांच का विषय बन गई है। एक महीने पहले ही मैक्लोडगंज में विदेशी करेंसी का अवैध धंधा करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिससे 65 लाख रुपए से अधिक की विदेशी करेंसी बरामद की गई थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आरोपी जितेंद्र कुमार, गुरु रामदास नगर, जिला मोगा निवासी पंजाब के रूप में हुई थी।

पुलिस ने जितेंद्र कुमार से 59,970 यूएस डॉलर (लगभग 51 लाख 5 हजार 950 रुपए), 1300 कनाडा डॉलर (लगभग 76,804 रुपए), 565 इंग्लिश पाउंड (लगभग 60,025.6 रुपए), 1261 कुवैती दीनार (लगभग 3,47,790.86 रुपए) और 10,800 यूरो (लगभग 9,56,796.43 रुपए) बरामद कर जब्त किए थे। हालांकि, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। इसके अलावा बीते साल 7 नवंबर को, धर्मशाला पुलिस ने गमरू निवासी राकेश कुमार को दिल्ली से धर्मशाला आने वाली एक वॉल्वो बस से 40 लाख रुपए नकद और ड्रग्स सहित गिरफ्तार किया था।

उधर इस मामले में कांगड़ा पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। वहीं केंद्रीय एजेंसियों ने भी अपने स्तर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top