
नाहन, 02 मई (Udaipur Kiran) । नशे के खिलाफ सिरमौर जिला पुलिस लगातार मुहीम छेड़े हुए है और शराब पीकर गाड़ी चलाने से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए एक विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर नाका लगाकर ड्रिंक एंड ड्राइव पर नकेल कसी जा रही है। जिला में अभी तक ड्रिंक एंड ड्राइव के 162 चालान धारा 185 मोटर व्हीकल अधिनियम में किये गए हैं जबकि 25 लोग इसके तहत गिरफ्तार भी किये गए हैं। पुलिस अधीक्षक सिरमौर एन एस नेगी ने लोगो से अनुरोध किया हैकि वो नशे की हालत में अपने वाहन न चलाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
