Uttrakhand

समर्पण और सहयोग की भावना से काम कर रही पुलिस : एसपी

रुद्रप्रयाग, 5 मई (Udaipur Kiran) । बाबा केदार के धाम में पुलिस श्रद्धा, समर्पण और सहयोग की भावना से बाबा के भक्तों की सेवा कर रही है। जवान, मंदिर में पहुंच रहे जरूरतमंद भक्तों केा दर्शन कराने के साथ उन्हें मंदिर से बाहर लाने और सीढि़यों से सकुशल उतारने के साथ ही परिजनों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। तीन दिनों में पुलिस के जवान 50 से अधिक भक्तों की मदद कर चुके हैं। धाम पहुंच रहे यात्री भी पुलिस की सेवा से गदगद हो रहे हैं।

दो मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक पुलिस जवान बाबा केदार के भक्तों की मदद के लिए तत्पर हैं। साथ ही शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए ठोस इंतजाम किये जा रहे हैं। कपाट खुलने के बाद से मंदिर परिसर में पुलिस जवान बुजुर्ग और जरूरतमंद यात्रियों की मदद के लिए समर्पित हैं। छोटे बच्चों, बड़ों और बुजुर्ग श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन कराये जा रहे हैं। रविवार को एक बुजुर्ग महिला, जो आंखों से नहीं देख पा रहीं थी, उन्हें पुलिस के जवानों से मंदिर तक पहुंचाने के साथ गर्भगृह में दर्शन कराये और मंदिर से बाहर लाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया।

एक 10 वर्षीय बच्ची, जिसके माता-पिता मंदिर के अंदर पहुंच गये थे, उसे पुलिस के जवान ने स्वयं के प्रयास से बाबा केदार के दर्शन कराये और बाद में उसे परिजनों के सुुपुर्द कराया। कपाट खुलने के बाद से अभी तक पुलिस के जवान 50 से अधिक जरूरतमंद श्रद्धालुओं की मदद कर चुके हैं। श्रद्धालु भी पुलिस के पुनीत कार्य से गदगद हो रहे हैं और जवानों की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि बाबा केदार के दर्शनों को आने वाले एक-एक यात्री की सुरक्षा के प्रति पुलिस समर्पित है। धाम में हर जरूरतमंद श्रद्धालु की मदद के साथ ही उनकी सुरक्षा और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए हरसंभव बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही पूरी व्यवस्था की निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top