Jammu & Kashmir

पुलिस ने चोरी के दो मामले सुलझाए; कुख्यात चोर को किया गिरफ्तार

जम्मू, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने थाना सांबा में दर्ज चोरी के दो मामलों को सुलझाया है, आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से चोरी की संपत्ति बरामद की है।

विकास कुमार निवासी आदर्श कॉलोनी सांबा और विकास महाजन निवासी मेन बाजार सांबा द्वारा 5 और 6 सितंबर 2024 की मध्य रात्रि के दौरान अपनी-अपनी दुकानों में हुई चोरी के संबंध में पुलिस स्टेशन सांबा में दर्ज कराई गई दो अलग-अलग एफआईआर नंबर 230/2024 अंडर सेक्शन 331(4)/305 बीएनएस और एफआईआर नंबर 232/2024 अंडर सेक्शन 331(4)/305 बीएनएस को थाना सांबा में दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान, डीएसपी मुख्यालय सांबा द्वारा उक्त चोरी के मामलों को सुलझाने के लिए एसएचओ पीएस सांबा के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया। परिणामस्वरूप कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया गया।

खुफिया जानकारी और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एक संदिग्ध मोहित सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह निवासी केहली मंडी सांबा को पकड़ा गया, जिसने लगातार पूछताछ करने पर उक्त चोरी के मामलों में अपनी संलिप्तता कबूल की। उसके खुलासे पर उसके कब्जे से नकदी और सामान सहित चोरी की संपत्ति बरामद की गई। आगे की जांच जारी है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी एक कुख्यात चोर है, जो जिला सांबा और जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के बाहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में अपने नाम पर दर्ज कई चोरी के मामलों में शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top