CRIME

सत्रह दिन बाद पुलिस ने अपहरण मामले को सुलझाया

कछार (असम), 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । कछार जिले के बदरपुर से 17 दिन बाद पुलिस ने मणिपुर के एक युवक को अपहरणकर्ता के चुंगल से सकुशल बरामद किया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बदरपुर के रंगापाड़ा इलाके में स्थित अहमद हुसैन के घर से बदरपुर पुलिस और मणिपुर पुलिस ने 17 दिन पहले अपहृत किए गए युवक अब्दुल वारिस को सकुशल बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि मणिपुर के कासिंग जिला के अब्दुल वारिस नामक युवक से उसी इलाके के ताजुद्दीन नामक व्यक्ति ने व्यापार के लिए कुछ पैसा लिया था। जिसे वह नहीं लौट पाया। 22 अगस्त को ताजुद्दीन ने अब्दुल वारिस को बताया कि बदरपुर के रंगापाड़ा इलाके में अहमद हुसैन के पास पैसा रखा हुआ है उसे जाकर लाना है। इसके बाद अब्दुल वारिस बदरपुर के रंगापाड़ा इलाके में अहमद हुसैन से संपर्क किया। बदरपुर रेलवे स्टेशन से अहमद हुसैन ने अब्दुल वारिस का अपहरण कर लिया। हर दिन उसे अलग-अलग जगह पर अपहरण करने के बाद रखने लगा। इसके बाद अब्दुल वारिस के परिजनों ने मणिपुर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देते हुए अपहरण का एक मामला दर्ज कराया।

मणिपुर पुलिस और बदरपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान रंगापाड़ा इलाके से अहमद हुसैन के घर से अब्दुल वारिस को सकुशल बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने अहमद हुसैन को गिरफ्तार कर बदरपुर थाने ले गई। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top