Bihar

युवती की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाया 

गिरफ्तार अपराधी प्रेमी

पूर्णिया, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

बिहार में पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में आरोपी आजाद अली (55 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला 22 नवंबर को दर्ज किया गया था, जब हरिपुर निवासी जमीमा ने अपनी पुत्री अशरफी की हत्या का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी आजाद अली का मृतका के साथ प्रेम-संबंध था। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि घटना के दिन उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर शव को बालू में दफना दिया।

बायसी थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी बच्चन मंडल, इमाम हसन और सशस्त्र बल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

————–

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top