Uttar Pradesh

काल भैरव मंदिर मामले में एफआईआर दर्ज करे पुलिस,आजाद अधिकार सेना ने की शिकायत

वायरल वीडियो

वाराणसी,01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर में गर्भगृह के अंदर केक काटे जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने रविवार को मंदिर के गर्भगृह में केक काटने वाली सोशल इनफ्लुएंसर ममता राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पुलिस कमिश्नर से की है।

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि आमतौर पर कालभैरव मंदिर के अंदर गर्भगृह में लोगों को जाने तक नहीं दिया जाता है। इसके विपरीत इस मामले में महिला ने मंदिर के गर्भ गृह के अंदर जाकर केक काटने का कार्य किया। जो प्रथमदृष्टया धारा 298 बीएनएस में उपासना स्थल का अपमान करने,धारा 299 बीएनएस में किसी धर्म के रीति रिवाज का अपमान है। उन्होंने इस संबंध में समुचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की है।

बताते चले काल भैरव मंदिर के गर्भगृह से महिला इनफ्लुएंसर ममता राय का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला मंदिर के गर्भगृह में केक काटती हुई नजर आ रही है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। और मंदिर के पुजारियों के खिलाफ आक्रोश भी बढ़ रहा है। लोगों का आरोप है कि मंदिर के पुजारी ज्यादा दक्षिणा पाने के चक्कर में मंदिर की गरिमा को तार—तार कर रहे है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top