कठुआ 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 13वें पुलिस शहीद स्मारक टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2024-25 के पहले दिन स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में पहला मैच साबी सीसी होशियारपुर बनाम एल बी शास्त्री दिल्ली टीम के बीच खेला गया, जिसमें एल बी शास्त्री दिल्ली टीम ने साबी सीसी होशियारपुर को 08 विकेट से हराया।
टूर्नामेंट के पहले दिन सुबह के सत्र में साबी होशियारपुर बनाम एल बी शास्त्री दिल्ली टीम के बीच खेला गया। जिसमें साबी सीसी होशियारपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरों में मात्र 97 रन बनाए। 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एलबी शास्त्री दिल्ली की टीम ने आसानी से 16.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा किया और मैच 08 विकेट से जीत लिया जिसमें सुमित चिकारा ने 47 गेंदों में 06 चैकों की मदद से 41 रनों की सर्वाधिक पारी खेली और विकास दीक्षित ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 32 गेंदों में 03 चैकों की मदद से 26 रन बनाए जबकि विकास दीक्षित (एलबी शास्त्री दिल्ली टीम) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने 32 गेंदों में 26 रन बनाए और साथ ही उन्होंने 04 ओवरों में 13 रन देकर 03 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया