CRIME

पुलिस ने बैंक मित्र के फरार लुटेरे को भेजा जेल

पुलिस ने बैंक मित्र के फरार लुटेरे को भेजा जेल

हमीरपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिमौली मार्ग में बीती 11 नवंबर को गांव छिमौली निवासी बैंक मित्र रमेश चन्द्र पुत्र शिवरतन निषाद अपने मित्र के साथ इंडियन बैंक मौदहा से 1,80,000/-रुपए निकाल कर अपने जा रहा था। तभी कस्बा से छिमौली जाने वाले मार्ग पर स्थित बड़ेरी नाला के पास मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने बैंक मित्र की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उसका रुपये से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गये थे। इस लूट कांड का एक आरोपी को मौदहा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस घटना के आरोपियों सुमेरपुर कस्बा के बाकी रोड निवासी विपिन पाल पुत्र जगभान पाल, मौदहा कोतवाली के गांव छिमौली निवासी रोशन निषाद पुत्र बृजलाल व मौदहा कस्बा के क्योंटरा मोहल्ला चुंगी चौकी निवासी ज्ञान सिंह पुत्र सरवन निषाद निवासी चुंगी चौकी को मौदहा पुलिस ने बीती 14 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस लूट कांड का एक आरोपी सुमेरपुर कस्बा के मोहल्ला गढ़ी निवासी चकला उर्फ सैफ अली पुत्र इदरीश लगातार फरार चल रहा था। जिसे बुधवार को मौदहा पुलिस ने मौदहा कस्बा के बी०एस०एन०एल० टावर के पास से लूट के 10,400 रुपए सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top