गुवाहाटी, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम पुलिस ने छह अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को वापस बांग्लादेश भेज दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को इस आशय की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देते हुए कहा कि असम पुलिस ने भारत-बांगलादेश सीमा पर छह बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोहम्मद दीदारुल इस्लाम, संटू खान, इस्माइल हुसैन राहत, शाकिब हुसैन, शाती अख्तर और मीम शेख के रूप में हुई है।
बाद में उन्हें वापस सीमा के दूसरी ओर भेज दिया गया। इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने असम पुलिस की सराहना की है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश