Uttar Pradesh

दहेज हत्या में सास और देवर को पुलिस ने भेजा जेल

दहेज हत्या के मुकदमा मे सास और देवर को पुलिस ने भेजा जेल

–पति को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल, दोनो जेठ पुलिस की गिरफ्त से दूर

हमीरपुर, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । दहेज की मांग पूरी न होने पर बीते छह नवम्बर को विवाहिता को मार कर बगैर सूचना दिए अंतिम संस्कार की कोशिश करने पर पुलिस ने पिता की तहरीर पर सास, पति, जेठ, देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें पति काे उसी समय गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। आज शुक्रवार काे सास व देवर काे जेल भेजा है।

सुमेरपुर कस्बे की इमिलिया थोक निवासी अमर सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री कोमल ने कस्बे के चांद थोक निवासी मोहित द्विवेदी से डेढ़ वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद से ही पति मोहित द्विवेदी, सास चंदा द्विवेदी, जेठ राम द्विवेदी, राजन द्विवेदी, देवर रोहित उर्फ कन्हैया द्विवेदी मारपीट करके दहेज की मांग करने लगे। बीते छह नवम्बर को सभी ने उसकी पुत्री को जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बगैर सूचना दिए उसकी पुत्री का गलौली घाट थाना जसपुरा बांदा में अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया।

जसपुरा पुलिस ने सूचना देकर उसे मौके पर बुलाया। उसने मृतका को अपनी पुत्री के रूप में शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराया था और पिता ने आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने उसकी पुत्री की हत्या दहेज की मांग पूरी न होने के कारण की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और पति मोहित द्विवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इसके बाद आज सास चन्दा द्विवेदी और देवर रोहित द्विवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। जबकि अभी दोनो जेठ रामू द्विवेदी और राजन द्विवेदी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top