Uttar Pradesh

तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

बाराबंकी, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरी अलादासपुर में रविवार को मछली पकड़ने गए एक 50 वर्षीय व्यक्ति की तालाब में डूब कर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए मुख्यालय भिजवा दिया।

जानकारी के मुताबिक गुनौली गांव निवासी जगत नारायण निषाद रविवार को चौरीअलादास पुर गांव स्थित तालाब में मछली पकड़ने गए थे। लेकिन अचानक पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चले गए। तालाब में अधिक पानी होने के कारण वह डूब गए और उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवा कर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी।

जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में जगत नारायण के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top