Bihar

पुलिस ने बेडमिसाली लोड तीन ओवरलोड ट्रक को किया जब्त

पुलिस ने बेडमिसाली लोड तीन ओवरलोड ट्रक को किया जब्त

किशनगंज,15दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर बहादुरगंज पुलिस ने तीन ओवरलोड ट्रक को जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है। जब्त तीनों ट्रक का वजन करवाकर उसकी वजन पर्ची सहित कागजात को खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के कार्यालय भेजकर अग्रतर कार्यवाही पुलिस के द्वारा जारी है। डीएम विशाल राज के द्वारा इन ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोकथाम हेतु बिहार बंगाल सीमा स्थित गलगलिया बॉर्डर पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात किया गया है। बावजूद विभागीय अधिकारीयों की आंख मे धूल झोंककर सरकार को प्रत्येक दिन लाखों रूपये का राजस्व का चुना लगाकर ओवरलोड वाहनों का परिचालन एनएच-27 और एनएच-327ई पर धड़ल्ले से जारी है। पुलिस की इस कार्यवाही से ओवरलोड वाहन चालकों मे एवं इंट्री माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। प्रभारी थानाध्यक्ष बहादुरगंज पंकज कुमार पंथ ने पूछे जाने पर बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बहादुरगंज थाना की पुलिस द्वारा तीनो ओवरलोड वाहनों को गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर एलआरपी चौक के समीप जब्त किया गया है। जब्त तीनो वाहनों के कागजात खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के कार्यालय में अग्रतर कार्यवाही हेतु भेजा गया है। ताकि उक्त वाहनों मे क्षमता से अधिक मात्रा मे बेडमिसाली लदे होने की परिस्थिति मे उनसे सरकारी नियमानुसार जुर्माना वसूला जा सके।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top