Uttar Pradesh

पुलिस ने की अभियुक्त की आठ लाख से अधिक की सम्पत्ति जब्त

संपत्ति जब्त करती पुलिस टीम

फिरोजाबाद, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने शुक्रवार को संगठित गिरोह बनाकर मोबाइल फोन चोरी करना व चोरी के मोबाइल फोन की अवैध खरीद-फरोख्त जैसे अपराध कारित करने वाले अभियुक्त की आठ लाख से अधिक की चल सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की है।

सीओ शिकोहाबाद प्रवीन तिवारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अभ्यस्त, गम्भीर अपराध कारित करने वाले अपराधियों के विरूद्ध धारा 107 (6) बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शातिर अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र शिव सिंह निवासी नगला बड़ा मिर्जा थाना रामगढ़ द्वारा लगातार गम्भीर अपराध कारित करते हुए कई अवैध चल, अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी है।

उन्होंने बताया कि थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत मुकदमा के तहत कार्यवाही करते हुए बी.एन.एस.एस. की धारा 107(6) के अंतर्गत न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिकोहाबाद, फिरोजाबाद के आदेशानुसार प्रमोद की कुल 8,50,000 रूपये की चल सम्पत्ती वाहन XUV नं0 UP-83-BQ-4148 के जब्तीकरण की कार्यवाही की है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त प्रमोद कुमार के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में गम्भीर धाराओं में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। सीओ ने बताया कि शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा नये कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस0), 2023, की धारा 107(6) के अन्तर्गत जनपद फिरोजाबाद में प्रथम बार जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top