Jammu & Kashmir

नौशेरा सेक्टर की नियंत्रण रेखा के पास से पुलिस ने छह किलोग्राम मादक पदार्थ किए जब्त

नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पुलिस ने करीब छह किलोग्राम मादक पदार्थ किए जब्त

राजौरी, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर की नियंत्रण रेखा के पास से पुलिस ने करीब छह किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह हेरोइन है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह बरामदगी एक मामले की जांच के दौरान की गई है जिसमें कुछ सप्ताह पहले पुलिस ने दो लोगों को मादक पदार्थों की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक मामले की जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए हैं जिसके दौरान छह किलोग्राम मादक पदार्थों की खेप जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि यह खेप सीमा पार से तस्करी करके लाई गई थी और एक सुनसान जगह पर छिपाकर रखी गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है तथा आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां तथा बरामदगी होने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top