Uttar Pradesh

पुलिस ने तीन गैंगस्टरो की 91 लाख की चल अचल सम्पत्ति किया कुर्क

संपत्ति कुर्क करती पुलिस टीम

फिरोजाबाद, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद पुलिस ने राजस्व टीम के साथ बृहस्पतिवार को तीन गैंगस्टरो की 91 लाख की चल अचल सम्पत्ति को कुर्क किया है। जिन अभियुक्तों को सम्पत्ति कुर्क की गई है, वह शातिर अपराधी हैं। इनका अपराधिक इतिहास है।

थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने राजस्व टीम के साथ थाना शिकोहाबाद से सम्बंधित गैंगस्टर अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र भीष्मपाल सिंह निवासी मोहिनीपुर थाना जसराना, हाल निवासी लक्ष्मीनगर बोझिया कस्बा व थाना शिकोहाबाद की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में चल, अचल सम्पत्ति मूल्य 52 लाख 2 हजार रूपये कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।

वहीं थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने राजस्व टीम के साथ थाना रसूलपुर से सम्बन्धित गैंगलीडर शातिर अभियुक्त बदरूल रहमान पुत्र अदीजुर्हमान निवासी मौहम्मदगंज थाना दक्षिण, हाल निवासी पेमेश्वर गेट डाक बंगला, थाना रसूलपुर की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अचल सम्पत्ति मूल्य 22 लाख 20 हजार 510 रूपये को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है। अभियुक्त बदरूल का आपराधिक इतिहास है। इसके विरुद्ध 31 मुकदमे दर्ज है।अभियुक्त की पूर्व में भी थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मूल्य 01 करोड़ 69 लाख 19 हजार सात सौ पचास रुपये की चल अचल सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है।

इसके अलावा थाना एका पुलिस टीम ने राजस्व टीम के साथ गैंगस्टर अभियुक्त संजीव कुमार उर्फ संजू पुत्र मलखान सिंह निवासी नगला नदिया थाना जसराना की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अचल सम्पत्ति मूल्य 17 लाख 18 हजार 353 रूपये कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है। गैंगस्टर अभियुक्त संजीव कुमार उर्फ संजू अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर अपराध बल्वा, हत्या, मारपीट तथा आपराधिक जैसी घटनाओं को अंजाम देता है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़ / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top