CRIME

पुलिस ने की अवैध शराब जप्त

मुंबई, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।पालघर के तलासरी तहसील स्थित वेवजी सोरटीपाड़ा गांव में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ घोलवड पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन दोनों मामलों में कुल 12,470 रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की गई है। पहली कार्रवाई में ईश्वर सोरटी के पास से किंगफिशर स्ट्रॉन्ग ब्रांड की 38 टिन बियर पुलिस द्वारा जब्त की गई।जब्त शराब की कुल कीमत 5,510 रुपये आंकी गई है। यह शराब आरोपी ने बिना किसी वैध अनुमति के बेच रही थी। इसी तरह विशाल सोरटी से पुलिस ने 48 बोतलें शराब की बरामद की है। शराब की कीमत 6,960 रुपये की बताई गई है। यह माल भी आरोपी ने अवैध रूप से बेचने के लिए रखा था।दोनों मामलों में घोलवड पुलिस ने महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम की धारा 65 (ई) के तहत केस दर्ज किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top